scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 1/23

20वें स्क्रीन अवार्ड्स में बॉलीवुड के लगभग सभी नामी सितारे पहुंचे. समारोह में अमिताभ बच्चन (अपने पूरे परिवार के साथ), शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रेखा भी पहुंचीं.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 2/23

ये हैं दीपिका पादुकोण. दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) का अवार्ड मिला. फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और राम-लीला के लिए उन्हें ये अवार्ड मिला.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 3/23
अवार्ड समारोह में कल्कि कोचलिन और हुमा कुरैशी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.
Advertisement
तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 4/23

दीपिका पादुकोण ने भव्य तरीके से मंच पर एंट्री ली. उनकी परफार्मेंस खूब सराही गई.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 5/23

फिल्म राम-लीला में दीपिका ने जिस खूबसूरती के साथ डांस किया था, वही इस समारोह में भी दिखी.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 6/23
लीला के राम मतलब रणवीर सिंह ने भी समारोह में परफार्म किया.
तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 7/23

दीपिका पादुकोण की परफार्मेंस पर जमकर तालियां बजीं.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 8/23

रणवीर सिंह ने स्टेज पर जबरदस्त डांस परफार्मेंस दी.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 9/23

इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण की भव्य एंट्री को देखा जा सकता है.

Advertisement
तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 10/23

रणवीर सिंह डांस में इतने खो गए कि मौजूद लोग उठकर खड़े हो गए और हूटिंग करने लगे.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 11/23

अपने फेवरिट स्टार गोविंदा के एक गीत पर भी रणवीर सिंह ने शानदार प्रस्तुति दी.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 12/23

दीपिका पादुकोण को पॉपुलर कैटेगरी के साथ-साथ ज्यूरी ने भी बेस्ट एक्ट्रेस चुना.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 13/23

ये तस्वीर बहुत खास है. अमिताभ बच्चन हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहे हैं और सामने हैं रेखा. रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम कभी एक जोड़ी के तौर पर लिया जाता था.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 14/23

अक्सर एक दूसरे से बचकर निकलने वाली रेखा और जया बच्चन इस समारोह में खुलकर मिलीं.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 15/23
रेखा आज भी वैसी ही खूबसूरत हैं, जैसे पहले हुआ करती थीं. जब वे स्टेज पर आईं तो शाहरुख ने उनका स्वागत कुछ इस तरह किया.
Advertisement
तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 16/23
शाहरुख खान को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्टर (पॉपुलर) का पुरस्कार दिया गया.
तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 17/23

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे थे. उनके साथ बैठे अभिषेक बच्चन और जया बच्चन.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 18/23

ये हैं सदाबहार रेखा. पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन. अब वे 59 साल की हैं, लेकिन इनती उम्र की लगती बिलकुल भी नहीं हैं.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 19/23

कल्कि कोचलिन और हुमा कुरैशी को एक साथ देखा गया. हाल ही में खबरें आ रही थी कि अनुराग कश्यप से कल्कि के अलग होने की वजह हुमा को बताया जा रहा था. हालांकि कल्कि ने इस बात को नकार दिया था.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 20/23

फरहान अख्तर को भाग मिल्खा भाग के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. फरहान के पिता जावेद अख्तर से मिलते शाहरुख खान.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 21/23

फरहान अख्तर के साथ वरुण धवन.

Advertisement
तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 22/23

फरहान अख्तर को अभय देओल ने बेस्ट एक्टर के अवार्ड की ट्रॉफी सौंपी.

तस्वीरों में, स्क्रीन अवार्ड्स समारोह की झलकियां
  • 23/23
अमिताभ बच्चन को लाइफआइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. अमिताभ बच्चन ने इस बारे में खुद ट्वीट करके अपने प्रशंसकों को बताया. उन्होंने लिखा कि यह अवार्ड तो खास है ही, साथ ही जिन लोगों ने मुझे ये अवार्ड सौंपा, मेरे लिए कहे गए उनके शब्द उससे भी ज्यादा खास थे. अमिताभ बच्चन को लाइफआइम अचीवमेंट अवार्ड देने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा, शाहरुख खान और विधु विनोद चोपड़ा एक साथ मंच पर थे.
Advertisement
Advertisement