20वें स्क्रीन अवार्ड्स में
बॉलीवुड के लगभग सभी नामी सितारे पहुंचे. समारोह में अमिताभ बच्चन (अपने पूरे परिवार
के साथ), शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रेखा भी पहुंचीं.
ये हैं दीपिका पादुकोण. दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) का अवार्ड मिला. फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘राम-लीला’ के लिए उन्हें ये अवार्ड मिला.
अवार्ड
समारोह में कल्कि कोचलिन और हुमा कुरैशी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.
दीपिका पादुकोण ने भव्य तरीके से मंच पर एंट्री ली. उनकी
परफार्मेंस खूब सराही गई.
फिल्म राम-लीला में दीपिका ने
जिस खूबसूरती के साथ डांस किया था, वही इस समारोह में भी दिखी.
लीला के राम मतलब रणवीर सिंह ने भी समारोह में परफार्म किया.
दीपिका पादुकोण की परफार्मेंस पर जमकर तालियां बजीं.
रणवीर सिंह ने स्टेज पर जबरदस्त डांस परफार्मेंस दी.
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण की भव्य एंट्री को देखा
जा सकता है.
रणवीर सिंह डांस में इतने खो गए कि मौजूद लोग उठकर खड़े
हो गए और हूटिंग करने लगे.
अपने फेवरिट स्टार गोविंदा के एक गीत पर भी रणवीर सिंह
ने शानदार प्रस्तुति दी.
दीपिका पादुकोण को पॉपुलर कैटेगरी के साथ-साथ ज्यूरी
ने भी बेस्ट एक्ट्रेस चुना.
ये तस्वीर बहुत खास है. अमिताभ
बच्चन हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहे हैं और सामने हैं रेखा. रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम
कभी एक जोड़ी के तौर पर लिया जाता था.
अक्सर एक दूसरे से बचकर निकलने
वाली रेखा और जया बच्चन इस समारोह में खुलकर मिलीं.
रेखा आज भी वैसी ही खूबसूरत हैं, जैसे पहले हुआ करती थीं.
जब वे स्टेज पर आईं तो शाहरुख ने उनका स्वागत कुछ इस तरह किया.
शाहरुख खान को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्टर (पॉपुलर) का पुरस्कार दिया
गया.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन
अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे थे. उनके साथ बैठे अभिषेक बच्चन और जया बच्चन.
ये हैं सदाबहार रेखा. पूरा नाम
है भानुरेखा गणेशन. अब वे 59 साल की हैं, लेकिन इनती उम्र की लगती बिलकुल भी नहीं हैं.
कल्कि कोचलिन और हुमा कुरैशी
को एक साथ देखा गया. हाल ही में खबरें आ रही थी कि अनुराग कश्यप से कल्कि के अलग होने
की वजह हुमा को बताया जा रहा था. हालांकि कल्कि ने इस बात को नकार दिया था.
फरहान अख्तर को भाग मिल्खा भाग
के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. फरहान के पिता जावेद अख्तर से मिलते शाहरुख खान.
फरहान अख्तर के साथ वरुण धवन.
फरहान अख्तर को अभय देओल ने
बेस्ट एक्टर के अवार्ड की ट्रॉफी सौंपी.
अमिताभ बच्चन को लाइफआइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. अमिताभ बच्चन ने इस बारे में खुद ट्वीट करके अपने प्रशंसकों को बताया. उन्होंने लिखा कि यह अवार्ड तो खास है ही, साथ ही जिन लोगों ने मुझे ये अवार्ड सौंपा, मेरे लिए कहे गए उनके शब्द उससे भी ज्यादा खास थे. अमिताभ बच्चन को लाइफआइम अचीवमेंट अवार्ड देने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा, शाहरुख खान और विधु विनोद चोपड़ा एक साथ मंच पर थे.