11 मई रिलीज़ हो रही करिश्मा कपूर की कमबैक फिल्म 'डेंजरस इश्क' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रजनीश दुग्गल भी पहुंचे. रजनीश इस फिल्म में भी हैं.
विक्रम भट्ट थ्री-डी में इस फिल्म को रिलीज कर रहे हैं. भट्ट ने उम्मीद जताई कि फिल्म पब्लिक को पसंद आएगी.
लंबे समय से फिल्म से दूर रहने के बाद भी करिश्मा कपूर के चेहरे से चार्म गायब नहीं हुआ है.
करिश्मा और दिव्या दत्ता ने साथ में पोज भी दिए.
करिश्मा इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित दिखाई दीं.
फिल्म में अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी हैं.
करिश्मा कपूर लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. करिश्मा विक्रम भट्ट की फिल्म 'डेंजरस इश्क' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की पहली झलक मुंबई में रिलीज की गई.
विक्रम भट्ट के साथ फिल्म की कास्ट रजनीश दुग्गल, करिश्मा कपूर औऱ दिव्या दत्ता.
फिल्म में करिश्मा कपूर सुपरमॉडल बनी हैं और सुपरमॉडल की जिंदगी में किस तरह के बदलाव आते हैं, ये फिल्म इसी पर आधारित है.
फिल्म की पहली झलक देखने के लिए अभिनेत्री ग्रेसी सिंह भी मौजूद थीं.
फिल्म में रजनीश दुग्गल भी नजर आएंगे.
विक्रम भट्ट ने उम्मीद जताई कि फिल्म पब्लिक को पसंद आएगी.
करिश्मा ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने बीच में लंबा ब्रेक लिया और इसका लुत्फ भी उठाया. साथ ही करिश्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता उनका परिवार ही रहेगा.
विक्रम भट्ट थ्री-डी में इस फिल्म को रिलीज कर रहे हैं.
रजनीश दुग्गल और अभिनेता अश्मित पटेल साथ दिखाई दिए.
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान करिश्मा कपूर हालांकि दिखाई नहीं दी.
विक्रम भट्ट फिल्म को 3D में रिलीज कर रहे हैं. फिल्म पुनर्जनम पर आधारित है.
हितेन तेजवानी अपनी पत्नी गौरी के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे.