scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात

'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 1/7
पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में एक सिंगर के किरदार को स्क्रीन पर जिंदा करने वाली शानदार एक्ट्रेस जायरा वसीम का आज(23 अक्टूबर) जन्मदिन है. जायरा अपना 17वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने फिल्म की सक्सेस और जायरा के बर्थडे की दोहरी खुशी के मौके पर सीक्रेट सपुरस्टार स्पेशल केक काटा.
'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 2/7
 बर्थडे केक कटिंग के दौरान आमिर खान भी इस मौक पर जायरा को बधाई देने पहुंचे. इस मौके पर जायरा का माथा चूमते हुए आमिर खान ने उन्हें बर्थडे विश किया.

'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 3/7
इस मौके पर जारा ने कहा कि उन्हें नहीं पता वह आगे चलकर क्या करने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास कई ऑफर्स हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने इसके बारे में सोचा नहीं है. जायरा ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बारे में कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होना काम का एक हिस्सा ही है इसी प्लेटफॉर्म पर आपको सरहाना भी मिलती है.
Advertisement
'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 4/7
अपनी पहली ही फिल्म दंगल से इंडस्ट्री में छाने वाली जायरा लेटेस्ट रिलीज फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान के साथ नजर आईं हैं. आमिर खान के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है. इस फिल्म को क्रिटि‍क्स और दर्शकों दोनों की ही खूब सराहना मिल रही है.

'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 5/7
जायरा ने लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वो रियल लाइफ में बहुत आलसी हैं. जायरा ने कहा था कि अगर उनकी मम्मी साथ न हो तो वह तीन दिन तक लगातार सो सकती हैं. उन्होंने बताया कि उनका निक नेम आलू है. उनके दोस्त भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. जायरा ने बताया कि उनके पिता बहुत सिंपल हैं. घर में उन्हें फ्रीडम और बहुत ट्रस्ट मिलता है.
'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 6/7
चाहे जायरा फिल्मों में बेहतरीन कर रही हैं लेकिन उनका कहना है कि एजुकेशन उनकी प्रियोरिटी है.
'Secret Superstar' जायरा वसीम ने आमिर के बारे में बताई ये बात
  • 7/7
जायरा की पसंदीदा एक्ट्रेस रिचा चड्ढा हैं. उन्होंने बताया कि वो मनोज बाजपेयी और इरफान खान को भी बहुत पसंद करती हैं. इस मौके पर जारा ने कहा कि उन्हें नहीं पता वह आगे चलकर क्या करने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास कई ऑफर्स हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने इसके बारे में सोचा नहीं है. जायरा ने सोशल  मीडिया पर ट्रोल होने के बारे में कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होना काम का एक हिस्सा ही है इसी प्लेटफॉर्म पर आपको सरहाना भी मिलती है.

Advertisement
Advertisement