कैरेक्टर आर्टिस्ट राज अर्जुन ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. 'रईस', 'राउडी राठौड़' में काम कर चुके राज हाल ही में 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आए हैं. फिल्म में उन्होंने जायरा वसीम के पिता का किरदार निभाया है.
फिल्म में राज अपनी पत्नी पर अत्याचार करते दिखाई दे रहे हैं. उनके रोल की काफी तारीफ भी हो रही है. PTI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैं बड़ी फिल्मों में फुटेज पाने के लिए जानबूझ कर काम कर रहा था. दरअसल मेरे पास चुनने का ऑप्शन नहीं था. सीक्रेट सुपरस्टार के पहले मैं भिखारी की तरह था. मुझे बस जॉब के लिए कॉल आता था और मैं काम कर के घर चला जाता था. सीक्रेट सुपस्टार तक मेरे अंदर खुद से लड़ाई चलती थी कि मुझे एक्टर के तौर पर खुद को साबित करना है. मुझे पैसा कमाना था. इसलिए मैं सारे रोल्स करता था.'
राज 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'शबरी' को आज तक का अपना बेस्ट काम मानते हैं. वो कहते हैं कि मैं कोई ऐसा काम करना चाहता हूं, जो मुझे अंदर तक छू जाए और अभी तक 'सीक्रेट सुपस्टार' ही ऐसा करने में सफल हो पाई है. 'शबरी' में अच्छा काम था लेकिन 'सीक्रेट सुपरस्टार' में सबसे अच्छा रोल था. मैं अभी तक की अपनी सारी फिल्मों को कर के खुश हूं, लेकिन मैं सबमें अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया हूं. मैं दबाव में था.
'सीक्रेट सुपस्टार' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मुझे आमिर
खान प्रोडक्शन से ऑफर आया, तो मैंने यह फिल्म करने के लिए तुरंत हां कह
दिया. मैं अच्छे काम की तलाश में था और यह फिल्म मेरे पास आ गया.
'सीक्रेट सुपरस्टार' में एक क्रूर पति और पिता के किरदार में दिखे राज असल जिंदगी में अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. उनकी बेटी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं और वो बड़ी होकर भी हीरोइन बनना चाहती हैं. अपनी बेटी के सपनों पर राज कहते हैं- 'मैं एक प्रोटेक्टिव पिता जरूर हूं, लेकिन मैं उसे कभी किसी चीज के लिए नहीं रोकूंगा. मेरी बेटी अभी टीएज में है, लेकिन अपनी उम्र के हिसाब से वो बहुत मैच्योर है. पहले मैं उसके साथ किसी भी तरह की फिल्म नहीं देख पाता था, लेकिन 'सीक्रेट सुपरस्टार' ऐसी फिल्म है, जो मैं उसके साथ देख सकता है.'
Pictures:Facebook/Raj Arjun