आमिर खान की इस साल रिलीज होने जा रही फिल्म 'दंगल' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इसी के चलते फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर के लॉन्च
का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक्टर आमिर खान अपने नए लुक में शानदार दिखे.
आमिर खान के इस नए लुक को लेकर चर्चा है कि शायद उन्होंने यह नया लुक अपनी अगली फिल्म के लिए अपनाया है. क्योंकि इस बात की खूब
चर्चा है कि आमिर खान ने डायरेक्टर राकेश शर्मा की अगली फिल्म साइन की है. हालांकि आमिर खान ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि
उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है.
पोस्टर लॉन्च पर जब आमिर से सलमान के विवादस्पद बयान के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'मैं वहां मौजूद नहीं था, लेकिन मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जो कुछ कहा, वह या तो दुर्भाग्यपूर्ण था या असंवेदनशील.'
फिल्म 'दंगल' के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि इस फिल्म में करीब 7 गानें शामिल किए गए हैं. इससे पहले खबरें थीं कि 'दंगल' में
एक भी गाना नहीं है.
फिल्म 'दंगल' के लॉन्च हुए इस पोस्टर में आमिर खान रेस्लर महावीर फोगाट के किरदार में अपनी बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं.
हरियाणा के जाने माने पहलवान महावीर फोगाट और उनकी रेस्लर बेटियों पर आधारित फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.