बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का जन्मदिन 2 अप्रैल को होता है. अजय देवगन का असली नाम 'विशाल वीरू देवगन' है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम अजय रखा था. अजय के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी बेटी नायसा के बारे में.
अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं नायसा देवगन और युग देवगन. दोनों में नायसा बड़ी हैं.
नायसा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था और वो अभी 13 साल की हैं.
अजय देवगन और काजोल की शादी 1999 में हुई थी.
नायसा अपने पिता अजय देवगन के काफी करीब हैं.
एक इंटरव्यू में अजय ने बताया था कि नायसा बहुत समझदार हैं. वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती हैं.
अजय ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि उनके बच्चे उनके लिए स्ट्रेसबस्टर हैं.
कुछ समय पहले ही काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें
वो बेहद हैरान नजर आ रही हैं. फोटो के नीचे
काजोल ने कैप्शन में लिखा था 'जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं' और
नायसा को टैग किया था जिसपर नायसा ने जवाब दिया था कि 'मॉम, आप इतना extra
क्यों बनते हो?'
नायसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डिसिप्लीन के मामले में वो बहुत स्ट्रिक्ट हैं.