scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल

महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल
  • 1/6
हिन्दी सिने जगत में शायद कम ही ऐसे अदाकार होंगे जिन्हें उनकी अदायकी के अलावा दरियादिली के लिए भी याद किया जाता है. कई नायकों को महानायक बना चुके महमूद की आज पुण्यतिथि(23 जुलाई) है. इंडियन सिनेमा के इस लेजेंड को आइए याद करें उनकी कुछ दिलचस्प बातों के जरिए.
महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल
  • 2/6
चार दशकों तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाले महान कलाकार महमूद को सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ अपना गॉड फादर मानते थे क्योंकि ये बात अमिताभ भी जानते हैं कि जब इंडस्ट्री में कोई भी उन्हें जानता नहीं था तब महमूद ने अपने घर पनाह देकर उन्हें कई फिल्मों में काम दिलवाया. महमूद ने खुद आखि‍री के दिनो में अपने वीडियो मैसेज ये बात कही थी कि अमिताभ उनके बेटे हैं. महमूद ने इस मैसेज में कहा- 'जब इनसान को सक्सेस मिलती है तो उसके दो बाप हो जाते हैं एक पैदा करने वाला बाप तो दूसरा कमाना सिखाने वाला बाप तो मैं अमिताभ का वो बाप हूं जिसने उसे कमाना सिखाया.'
महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल
  • 3/6
अमिताभ के इंडस्ट्री में 25 साल ‍पूरे होने पर जब महमूद ने उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए बधाई थी तब उन्होंने अपने इस बेटे की एक हैरान और दुखी कर देने वाली बात का खुलासा भी किया. महमूद ने बतया कि कैसे अमिताभ ने उन्हें उनके आखि‍री दिनों में नजरअंदाज किया. महमूद ने बताया कि जब मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बाए पास सर्जरी के लिए भर्ती हुई थे उसी दौरान अमिताभ के पिता भी उसी अस्पताल में भर्ती थे. अमिताभ अपने पिता को देखने तो आए लेकिन महमूद को एक बार भी नहीं मिले और ना ही कोई मैसेज भेजा. अमिताभ की इस नजरअंदाजगी ने महमूद को दुखी किया लेकिन एक बाप के नाते उन्होंने अपने बेटे की गलती को माफ कर दिया लेकिन ये जरूर कहा-'मैं तो बाप था इसलिए माफ कर दिया किसी और के साथ ऐसा कभी मत करना.'
Advertisement
महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल
  • 4/6
महमूद इंडस्ट्री में अपने लाइफस्टाइल के लिए मशहूर थे. उनकी कारों के लिए दीवानगी का जिक्र उनके भाई अनवर अली ने एक बार इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि महमूद के पास करीब 24 कारें थीं जिनमें से कई लग्जरी गाड़ि‍यां शामिल थीं. उनके भाई ने इस बात का भी खुलासा किया था कि अमिताभ कई बार गर्लफ्रेंड्स को इंप्रेस करने के लिए महमूद से चोरी छि‍पे उनकी गाड़ि‍यां ले जाया करते थे.
महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल
  • 5/6
महमूद को 'मैन ऑफ मूड्स' कहा जाता है. वह इंडस्ट्री में अपने अफेयर्स के लिए भी खूब चर्चा में रहे. कहा जाता है कि महमूद की कॉमेडी सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं आम जिंदगी में भी देखने को मिलती थी. Mehmood: a Man of Many Moods किताब में इस बात का जिक्र भी है कि महमूद घर पर नौकरानियों के साथ भी फ्लर्ट करने का मौका नहीं गंवाते थे.
महमूद: अमिताभ को कमाना सिखाने वाला बाप, आखि‍री दिनों में ये हुआ हाल
  • 6/6
महमूद के अफेयर्स का जिक्र हो और एक्ट्रेस अरुणा ईरानी की बात ना आए ऐसा नहीं हो सकता. कॉमेडी किंग महमूद के साथ उनकी जोड़ी 'औलाद', 'हमजोली', 'नया जमाना' जैसी फिल्मों में खूब सराही गई. एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने माना है कि महमूद के साथ उनके संबंध थे लेकिन ये प्यार से हटकर था. हालांकि ये भी कहा जाता है कि काम के मामले में अरुणा बस महमूद की मानती थीं और उनके पास 3 साल तक काम न होने की वजह भी महमूद ही थे. दोनों की उम्र में करीब 20 साल का फासला था.
Advertisement
Advertisement