सिनेप्रेमियों को शाहरुख और काजोल की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी
फिल्म का क्लाइमैक्स शूट करने में व्यस्त हैं. आइए तस्वीरों के जरिए आपको ले चलतें हैं 'दिलवाले' के क्लाइमैक्स शूट पर.
फिल्म 'दिलवाले' की लीड एक्ट्रेस काजोल को उनके डायलॉग्स के लिए तैयार करते रोहित शेट्टी.
शाहरुख और काजोल की हिट फिल्म जैसे कुछ कुछ होता है, दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे में आपने उनका यह पोज जरूर देखा होगा. अब
दिलवाले में भी यह जोड़ी अपने इस खास पोज में दर्शकों को लुभाते नजर आएंगे.
फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सैनन भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.
फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में शाहरुख संग वरुण और कृति की चिटचैट देखने को मिलेगी.
फिल्म में कॉमेडी पंच भरपूर देखने को मिलेंगे क्योंकि कॉमेडी किंग जॉनी लिवर जो इस फिल्म का हिस्सा हैं.
शाहरुख खान क्लाइमैक्स में ब्लैक फॉर्मल आउटफिट में नजर आएंगे.
क्लाइमैक्स शूट के दौरान शॉट की तैयारी से पहले शाहरुख खान.
किसी भी फिल्म का सबसे खास हिस्सा होता है क्लाइमैक्स जाहिर सी बात है इस शूटिंग सीक्वेंस में हर स्टार जान डालने की कोशिश करते हैं
और थकान भी काफी होती है. तो शूटिंग की थकान को दूर करने के लिए थोड़ी सी मस्ती तो बनती है.
मल्टीस्टारर इस फिल्म में क्लाइमैक्स के आखिरी सीन में सभी सितारे इस खास अंदाज में नजर आएंगे.