अभिनेता सलमान खान का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को उस समय के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम-जावेद जोड़ी के सलीम खान और सलमा के घर में हुआ.
सलमान के दादा अफगानिस्तान से हिन्दुस्तान आकर मध्य प्रदेश में बस गए थे, जबकि उनकी मां सलमा उर्फ सुशीला चरक का ताल्लुक एक मराठी हिन्दू परिवार से है.
अपने समय की मशहूर कैब्रे डांसर हेलन सलमान की सौतेली मां हैं. सलमान ने हेलन के साथ 'खामोशी', 'हम दिल दे चुके सनम' सहित कुछ फिल्मों में काम किया है.
सलमान के दो छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान एक्टर-प्राड्यूसर हैं. उनकी दो बहनें भी हैं जिनका नाम अल्वीरा और अर्पिता है. अल्वीरा की शादी एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से हुई है.
सलमान ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई में बांद्रा के सैंट स्टेनिसलॉस हाई स्कूल से पूरी की है. उन्होंने कुछ साल अपने भाई अरबाज खान के साथ ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में भी पढ़ाई की है.
सलमान ने सन् 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में सह अभिनेता के तौर पर एक छोटा सा रोल निभा कर अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की.
लीड एक्टर के तौर पर सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी. सूरज बड़जात्या की यह रोमांटिक फैमिली ड्रामा 1989 में रिलीज हुई थी और उस समय की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी.
'मैंने प्यार किया' फिल्म के लिए सलमान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला. इसी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.
1990 में सलमान की सुपरहिट फिल्म 'बागी: ए रिबेल ऑफ लव' रिलीज हुई. इसके बाद उनकी एक के बाद एक चार फिल्में 'पत्थर के फूल', 'सनम बेवफा', 'कुर्बान' और 'साजन' हिट रहीं.
लगातार सफलता के बाद अब बारी थी असफलता की और 1992-93 में उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई सभी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.
1994 में एक बार फिर सूरज बड़जात्या ने ही सलमान की डूबती नय्या को पार लगाया. माधुरी दीक्षित के साथ उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' सुपर-डुपर हिट रही.
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड इतिहास की उस समय तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गई थी.
1995 में फिल्मकार राकेश रोशन ने सलमान और शाहरुख खान की जोड़ी के साथ फिल्म 'करन-अर्जुन' बनाई. दो भाइयों की दो जन्मों पर आधारित यह फिल्म उस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म रही.
'करन-अर्जुन' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए एक बार फिर उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला लेकिन यह अवॉर्ड उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए शाहरुख खान को मिला.
1996 में सलमान की दो फिल्में रिलीज हुई. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में उनके साथ हेलन भी थीं. फिल्म 'जीत' में एक बार फिर उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई.
कॉमेडी फिल्म 'जुड़वा' 1997 में दो जुड़वा भाईयों की कहानी पर बनी डेविड धवन की फिल्म थी और हिट रही थी. इस साल उनकी एक और फिल्म 'औजार' भी रिलीज हुई थी.
1998 में सलमान की 'प्यार किया तो डरना क्या', 'जब प्यार किसी से होता है', 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्में रिलीज हुई. 'कुछ कुछ होता है' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
1999 में 'हम साथ-साथ हैं', 'बीवी नं-1' और 'हम दिल दे चुके सनम' सलमान की सफल फिल्में रही. 'हम साथ-साथ हैं' और 'बीवी नं-1' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रही.
2003 में फिल्म 'तेरे नाम' सुपर हिट रही. इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग का लोहा माना गया. ऐसी गंभीर भूमिका वाली फिल्मों के साथ-साथ उनकी कॉमेडी फिल्मों का आना भी जारी रहा.
सलमान और विवादों को चोली दामन का साथ है. वे अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस ही जाते हैं, फिर चाहे वह शाहरुख से लड़ाई का मामला हो, चिंकारा मारने, गर्लफ्रेंड से बदतमीजी करने का या सोते लोगों पर गाड़ी चलाने का मामला हो.
फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान उन पर चिंकारा को मारने का इल्जाम लगा और इसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ गया.
इस बीच सलमान ने छोटे पर्दे पर भी अपने पांव पसारे और सोनी टीवी पर 'दस का दम' नाम से एक शो होस्ट किया. इसमें उन्होंने लोगों की जेबें भरने का काम किया.
सलमान और विवादों को चोली दामन का साथ है.
इस बीच सलमान ने 'मैरीगोल्ड', 'वीर', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'लंदन ड्रीम्स' 'युवराज', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी कुछ फ्लॉप फिल्में भी दी.
सलमान के छोटे भाई अरबाज खान प्रोडक्शन में उतरे तो उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में सलमान को लीड रोल में लिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग की और फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया.
'दबंग' में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के किरदार के लिए सलमान को बेस्ट एक्टर का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड और स्टारडस्ट अवॉर्ड ऑफ द इयर दिया गया.
'दबंग' की दंबगई के आगे अच्छे अच्छे पानी भरते नजर आए, जबकि फिल्म 'रेडी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. कईयों को पछाड़ते हुए 'रेडी' बॉलीवुड के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
फिल्म 'पार्टनर' में गोविंदा के साथ सलमान की कॉमेडी और जोड़ी दोनों अच्छे जमे. फिल्म में सलमान ने एक लवगुरु का किरदार निभाया.
हाल ही में सलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' रिलीज हुई. 'बॉडीगार्ड' भी एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म में सलमान की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई.
2004 में अमेरिका की पीपुल मैग्जीन ने सलमान को सबसे बेहतरीन दिखने वाले लोगों की लिस्ट में सातवें स्थान पर रखा.
15 जनवरी 2008 को लंडन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में सलमान की आदम कद मोम की मूर्ति लगाई गई. इस तरह से वे चौथे भारतीय अभिनेता बने जिनकी मोम की मूर्ति इस म्यूजियम में लगी है.
कॉरियोग्राफर व डायरेक्टर प्रभु देवा की साउथ की रीमेक फिल्म 'वांटेड' में सलमान ने एक बार फिर दमदार एक्टिंग की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब दौलत बटोरी.
अजय देवगन और सलमान खान में बड़ी अच्छी दोस्ती है और दोनों एक-दूसरे के आयोजनों में शिरकत करने से नहीं चूकते.
ऐश्वर्या राय के साथ डेटिंग के मामले में सलमान की विवेक ओबरॉय के साथ अनबन भी जग जाहिर है. हालांकि बाद में ऐश्वर्या ने इन दोनों से पीछा छुड़वाते हुए अभिषेक बच्चन से शादी कर ली.
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान को कभी भी बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला, हालांकि कई बार उन्हें नॉमिनेशन जरूर मिला.
अपने अब तक के करीब 23 साल के कॅरियर में सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों से नैन मटक्का किया है. सोमी अली से लेकर एश्वर्या राय और अब कैटरीना कैफ तक उनकी लिस्ट में हैं.
सलमान ने टीवी के पर्दे पर बिग बॉस 4 एवं संजय दत्त के साथ बिग बॉस 5 को होस्ट किया है.
सलमान सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने दो फिल्में भी लिखी हैं. 'बागी: द रिबेल फॉर लव' सुपर हिट रही जबकि उनकी लिखी दूसरी फिल्म 'वीर' फ्लॉप साबित हुई.
सलमान ने किसी फिल्म के लिए पहली कहानी 1990 में लिखी. उनकी लिखी पहली और दूसरी कहानी में 20 साल का अंतर है. उनकी दूसरी लिखी कहानी पर फिल्म 'वीर' 2010 में बनी.
सलमान ने 2011 में प्राड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया. 'चिल्लर पार्टी' के नाम से इसी साल उनकी एक लो बजट फिल्म आयी.
सलमान खान एक्टर, राइटर, प्राड्यूसर के साथ ही बहुत अच्छे पेंटर भी हैं. उनकी पेंटिंग की कई बार प्रदर्शनी भी लगी है.
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में उन्होंने पहली बार एश्वर्या राय के साथ काम किया और इसके बाद दोनों की लव स्टोरी से सब वाकिफ हैं.
'टेल में ओ खुदा', 'दो और दो पांच', 'एक था टाइगर' और 'शेर खान' सलमान की कुछ फिल्में हैं जो 2011-2012 में रिलीज होने वाली हैं.
फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान और आमिर की जोड़ी जमी और दोनों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया.
सल्लू, भाईजान, सल्लू भाई और सल्लू मियां उपनामों से जाने जाने वाले सलमान की इमेज हमेशा बैड व्वॉय की रही है, जबकि उनको जानने वाले सभी मानते हैं सलमान दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं.
जतिन-ललित, हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद जैसे संगीतकारों के कॅरियर को उड़ान देने और उन्हें हिट बनाने में सलमान का बड़ा हाथ माना जाता है.
सलमान के पिता सलीम खान ने 'शोले', 'दीवार' और 'डॉन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी है.
फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के दौरान अंडरवर्ल्ड से संबंधों के चलते सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह के बारे में पूछताछ की.