बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बुधवार रात को भारत पहुंचे एप्पल के सीइओ टिम कुक के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया. शाहरुख ने यह
डिनर पार्टी अपने मुंबई स्थित घर मन्नत में ही रखी. इस मौके पर टिम कुक के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स ने भी शिरकत की.
शाहरुख की इस पार्टी में बच्चन परिवार ने भी शिरकत की. शाहरुख ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय
बच्चन का इस पार्टी में शरीक होने के लिए शुक्रिया अदा किया.
शाहरुख की इस शानदार पार्टी में माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. नेने संग पहुंची और उन्होंने टिम कुक के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
इंडस्ट्री में शाहरुख की अजीज दोस्त माने जानी वाली बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान ने भी शाहरुख की इस पार्टी में शिरकत की.
ना सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी शाहरुख की पार्टी में नजर आए.
शाहरुख की डिनर पार्टी के लिए रवाना होती हुईं माधुरी दीक्षित इस अंदाज में नजर आईं.
ऑस्कर विनर और जाने माने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
शाहरुख ने ट्विटर पर इस ग्रुप फोटो को शेयर कर इस पार्टी में मौजूद सभी मेहमानों को शुक्रिया कहा.