बॉलीवुड अभिनेत्री और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने मुंबई के कारोबारी भरत तखतानी के साथ सगाई की.
धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा और भरत की सगाई में दोनों परिवारों बहुत करीबी लोगों ने शिरकत की.
इस दौरान हेमा मालिनी बहुत खुश दिखाई दीं. पीला रंग ड्रीम गर्ल पर काफी खिल रहा था
भरत तखतानी अपनी सगाई से काफी खुश दिखाई दिए. सगाई के बाद जिस अंदाज में उन्होंने अपनी अंगूठी दिखाई ईशा भी खुद हो हंसने से रोक नहीं पाईं
अपने होने वाले दामाद के साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी
गुलाबी रंग की साड़ी में ईशा काफी खूबसूरत दिखीं जबकि भरत भी सफेद सूट में काफी जम रहे थे