हाल ही में फिल्म मिर्ज़िया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सैयमी खेर क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं. यही वजह है कि हाल ही में उन्होंने खास
सचिन तेंदुलकर के लिए फिल्म मिर्ज़िया की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. सचिन के अलावा जहीर खान और अजीत अगरकर भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
सचिन तेंदूलकर पत्नी अंजली के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए. तस्वीर में फिल्म मिर्ज़िया के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और सैयामी
के साथ सचिन और अंजली.
इस स्क्रीनिंग पर सैयमी ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत दिखीं.
मिर्ज़िया की स्क्रीनिंग पर क्रिकेटर जहीर खान और अजीत अगरकर.