हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इस ट्रेलर को खूब पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म में नीरजा का किरदार
अदा कर रहीं सोनम कपूर ट्रेलर के लॉन्च इवेंट पर अपने इस किरदार के बारे में चर्चा करते वक्त भावुक हो गईं.
सोनम पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भावुक हो गईं. उस वक्त वह नीरजा की जिंदगी के बारे बातचीत कर रहीं थी.
सोनम कपूर ने इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर कहा, 'भावनात्मक रूप में चुनौतीपूर्ण चीजें आपको एक इंसान के तौर पर बड़ा करती हैं. अगर कोई आपको
सीमा से बाहर कुछ करने के लिए जोर देता है, तो आप और बेहतर रूप में उभरना सीखते हैं. नीरजा भनोट मेरे जीवन में सकारात्मक चीजें लेकर आईं और
इससे मैं और भी सशक्त बनी हूं.'
फिल्म 'नीरजा' की कहानी चंडीगढ़ की रहने वाली नीरजा भनोट की है जिसने कि 1986 में कराची से अगवा विमान पान एएम 73 में फंसे 359 लोगों को बचाते हुए अपनी जान दे दी. उन्हें भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.
नीरजा भनोट के किरदार को निभाने को लेकर सोनम काफी आशंकित थीं, लेकिन उनकी एजेंट और को-प्रोड्यूसर शांति सिवाराम ने उन्हें आश्वस्त करते
हुए यह किरदार निभाने के लिए मना लिया.
राम माधवानी निर्देशित फिल्म 'नीरजा' में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शबाना आजमी बालों में
गहरे रंग फूल लगाए पहुंची. उनका यह स्टाइल वाकई काबिले तारीफ था.
शबाना आजमी फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर की मां के किरदार में नजर आएंगी.
फिल्म 'नीरजा' के ट्रेलर लॉन्च पर नीरजा के भाई अनीश और अखिल भनोट ने भी शिरकत की. नीरजा अपने परिवार से बेहद लगाव रखती थीं. उनके
जीवन के इस पहलू को फिल्म में शामिल किया गया है. इसकी एक झलक आप ट्रेलर में भी देख सकते हैं.
इस फिल्म को फॉक्स स्टार इंडिया प्रोड्यूस कर रही है और इसे डायरेक्ट किया है राम माधवानी ने.
फिल्म 'नीरजा' 19 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.