कुछ दिन पहले ही आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के बीच अनबन की खबरें आ रहीं थी. लेकिन अब आमिर खान ने परिवार संग इटली में छुट्टियों मनाकर इन खबरों को झुठला दिया है.
आमिर खान इनदिनों पत्नी किरण राव और बेटे आजाद राव खान के साथ इटली में छुट्टियां मना रहे हैं.
आमिर खान के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर एक्टर आमिर के इस हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इटली में आमिर खान फैमिली संग आइसक्रीम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.
ना सिर्फ आमिर खान बल्कि शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना संग लॉस एंजेलिस में हॉलिडे मना रहे हैं. लेकिन खान फैमिली की इस आउटिंग में अबराम मिसिंग है.