शाहरुख खान अपने जिगर के टुकड़े अबराम को अकसर अपने सीने से लगाए एयरपोर्ट पर नजर आते हैं. लेकिन इस बार मुंबई एयरपोर्ट पर अबराम
ने अपने पिता शाहरुख खान की गोद में नहीं बल्कि आलिया भट्ट के हाथों में हाथ डाले एंट्री की.
3 साल के अबराम आलिया भट्ट के साथ बेहद क्यूट अंदाज में नजर आए.
हालांकि एयरपोर्ट पर आलिया और शाहरुख केजुअल अवतार में शानदार दिखे लेकिन अबराम का क्यूट स्टाइल इन दोनों दिग्गज स्टार्स पर भारी
पड़ता नजर आया.
अबराम शाहरुख और आलिया संग दिल्ली में उनकी फिल्म 'डियर जिंदगी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
'डियर जिंदगी' के प्रमोशन में जुटे शाहरुख और आलिया की ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.