कान फेस्टिवल में शिरकत करने जा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में बेटी अराध्या और मां संग कुछ इस अंदाज में एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया.
एयरपोर्ट पर क्यूट अराध्या अपनी नानी वृंदा राय और मां का हाथ पकड़े इस तरह कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं.
देखिए कैसे मां और नानी से अलग हटकर कैमरे को पोज दे रही हैं क्यूट अराध्या.
ऐश्वर्या यहां ब्लैक एंड वाइट कोट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं, वहीं उनकी बेटी वाइट ट्यूनिक टॉप और ब्लैक लैगिंग में काफी क्यूट नजर आ रही थी.
ऐश्वर्या राय कान फेस्टिवल में शिरकत कर इस समारोह में अपनी उपस्थिती के 15 साल पूरे करने जा रही हैं.
इसी के साथ हर बार की तरह इस बार भी वह रेड कारपेट पर जलवे बिखेरती नजर आएंगी.