बॉलीवुड फोटोग्रफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट लॉन्च पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. लेकिन सभी सितारों में सबसे ज्यादा किसी अपनी ओर
ध्यान खींचा तो वो थी आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी.
आलिया और सिद्धार्थ कई इवेंट्स पर साथ ही नजर आते हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के सच को इस इवेंट पर भी बयां नहीं किया. लेकिन खबरों के मुताबिक आलिया अपना ज्यादा वक्त सिद्धार्थ मल्होत्रा के बांद्रा स्थित घर में बिताती हैं.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक साथ नजर आने वाले सिद्धार्थ और आलिया इस फिल्म के बाद से अफेयर को लेकर चर्चा में है. इस इवेंट पर
फोटोग्रफर्स ने उनकी गुफ्तगू को कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ संग डब्बू रतनानी की बड़ी बेटी कियारा की मस्ती ने भी वहां मौजूद बाकी लोगों का ध्यान खींचा.
आलिया कैलेंडर लॉन्च में बेज कलर की ड्रेस में शानदार नजर आईं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर संग आलिया भट्ट पोज देती हुईं.