बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म
'द रिंग' की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में फैंस ने शूटिंग के सेट से
किंग खान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
'रईस' और 'डियर जिंदगी' की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख फिलहाल प्राग
में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों में
शूटिंग के सेट पर शाहरुख ब्लू शर्ट और रेड टाई में काफी हैंडसम नजर आ रहे
हैं.
ऐसे माना जा रहा है कि 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'हाइवे', और
'तमाशा' जैसी हिट फिल्में बना चुके इम्तियाज अली की यह फिल्म एक कॉमेडी
ड्रामा होगी जिसमें शाहरुख सिख के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख के अपोजिट डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा इस फिल्म के जरिए एक बार फिर किंग खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद यह तीसरा मौका है जब शाहरुख-अनुष्का की जोड़ी एक साथ जादू चलाएगी. बता दें कि यह पहली बार है जब शाहरुख और अनुष्का इम्तियाज के साथ काम करेंगे.