जाने माने बिजनेसमैन अफसर जैदी की दिवाली पार्टी में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नजर आए. आलिया पिंक प्लाजो के साथ सफेद रंग
का टॉप में शानदार दिखीं इसके अलावा सिद्धार्थ नीले रंग के कुर्ते में नजर आए. इंडस्ट्री में इन दोनों स्टार्स को एक दूसरे को डेट करने के खूब चर्चे हैं.
करण ग्रोवर और बिपाशा बसु भी इस पार्टी के वेन्यू के बाहर नजर आए. इन दोनों स्टार्स की भी एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आई हैं.
सोनाक्षी सिन्हा भी इस दिवाली पार्टी में पहुंची.
इस पार्टी में सैफ अली खान पठानी कुर्ते पायजामे में नजर आए. सैफ जल्द फिल्म रंगून में कंगना रनोट और शाहिद कपूर संग नजर आएंगे.
दिवाली में जैकलीन फर्नांडिस ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत नजर आईं.
लाल रंग के क्रोप टॉप संग लेहंगा ड्रेस में पहुंची सोफी चौधरी का यह अंदाज भी खास नजर आया.
अफसर जैदी की पार्टी में रितिक रोशन ने भी शिरकत की. रितिक रोशन इनदिनों 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं.