क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच आज सात जन्मों के बंधन में बंध गए. आनंद कारज से यह शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़
साहिब में हुई.
फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में युवराज सिंह.
गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में हुई इस शादी को 'युवराज हेजल प्रीमियर लीग' नाम दिया गया और शादी के कार्ड में भी यही प्रिंट कराया गया था.
हेजल कीच गुरुद्वारे में शादी की रस्मों को पूरा करती हुईं.
युवराज सिंह पगड़ी बांधे हुए पंजाबी दुल्हे के अवतार में शानदार दिख रहे हैं.
बता दें कि युवराज सिंह पंजाबी है और ये शादी गुरुद्वारे के रीति रिवाजों के मुताबिक संपन्न हुई.
गुरुद्वारे में हुई इस शादी में युवराज सिंह के करीबी मौजूद थे.
गुरुद्वारे में शादी के बाद अब युवराज और हेजल हिन्दू रीति रिवाजों के हिसाब से गोवा में 2 दिसंबर को बीच वेडिंग करेंगे. युवराज और हेजल की बीच वेडिंग का आयोजन हेजल के परिवार की ओर से किया गया है. जानकारी के मुताबिक, गोवा में जिस जगह शादी का
आयोजन हो रहा है उसे भी हेजल ने ही सिलेक्ट किया है.
गुरुद्वारे में शादी से पहले मंगलवार की सुबह मेहंदी और शाम को कॉकटेल पार्टी हुई थी.
गुरुद्वारे में आनंद कारज से क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के बाद हेजल को नया नाम भी मिल गया है. हेजल कीच का नया नाम है गुरबसंत कौर.
हेजल और युवराज ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया.