लंदन में गिरफ्तार हुए भारतीय कारोबारी विजय माल्या को जमानत मिल गई है. माल्या को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. माल्या पर इंडियन बैंकों से 9 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज ना चुकाने का आरोप है.
बता दें कि विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल रहीं कई एक्ट्रेसेज को बॉलीवुड में पहचान दिलाने वाले माल्या ही हैं.
आइए जानें, क्या है विजय माल्या का बॉलीवुड से कनेक्शन...
दीपिका पादुकोण साल 2006 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनी थीं और आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. दीपिका और विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ का अफेयर भी था जो बाद में टूट गया. फिलहाल दीपिका और रणवीर साथ हैं.
साल 2006 में ही कटरीना कैफ भी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनी लेकिन कैट की एंट्री बॉलीवुड में दीपिका से पहले ही हो गई थी. कटरीना बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
याना गुप्ता साल 2003 में किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा बनीं थी. इसके बाद याना ने बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन कुछ फिल्मस आइटम नंबर करने और कुछ में एक्टिंग करने के बाद भी याना को ग्लैमर की इस दुनिया में जगह नहीं मिल पाई.
साल 2009 में नरगिस फाखरी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनी और उसके बाद फिल्म 'रॉकस्टार' से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. नरगिस धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं.
ईशा गुप्ता 2010 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनी थीं. बॉलीवुड में ईशा की एंट्री भी ठीक-ठाक रही और वह अभी भी इसका हिस्सा हैं.
लीसा हेडन साल 2011 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं. लीसा बॉलीवुड के साथ
ही अभी मॉडलिंग से जुड़ी हुई हैं. हाल में लीजा ने डेस्टिनेशन वेडिंग की
है और अब वह जल्द ही मां बनने वाली हैं.