फिक्सिंग की खबरों को नूपुर ने सिरे से नकार दिया है, जबकि उनके खिलाफ आए दिन कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं.
खबरें यहां तक आई हैं कि नूपुर और श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान के बीच 'रोमांस' चल चुका है.
'जो बोले सो निहाल' में काम कर चुकी नूपुर मेहता आजकल क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को लेकर काफी चर्चा में हैं. 'संडे टाइम्स' ने खुलासा किया है कि नूपुर का हाथ मैच फिक्सिंग में रहा है.
नूपुर 'फीएट कैलेंडर' पर भी आ चुकी हैं. नूपुर को बोल्ड अदाओं के लिए को जाना जाता है.
अभिनय के साथ-साथ नूपुर ने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है और उन्हें यहां सफलता भी मिली है.
जून 2001 में नुपुर स्पोर्ट्सवीयर इंटरनेशनल के कवर पेज पर आ चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं