स्टार भारत के पॉपुलर शो 'जीजी मां' के लीड एक्टर्स फाल्गुनी-सुयश यानि तनवी डोगरा-दिशांक अरोड़ा के साथ हाल ही में सेट पर बड़ा हादसा हो गया. जिससे उभरने में उन्हें 1 महीने का समय लगेगा.
दरअसल, एक सीन में दोनों एक्टर्स को स्विमिंग पूल में कूदना था. फिर सुयश फाल्गनी को डूबने से बचाते हैं. लेकिन तभी एक हादसा हो गया. पूल के पानी में ज्यादा मात्रा में क्लोरीन होने के दिशांक, तनवी, एक टेक्नीशियन और एक फाइट मास्टर गंभीर रुप से जल गए.
इस बारे में जब दिशांक से बात की गई तो उन्होंने कहा, मेरी अपर बॉडी और चेहरा जल गया है. हालत बेहद खराब है, मुझे ठीक होने में 1 महीना लगेगा. पानी में ज्यादा मात्रा में क्लोरीन होने का मुझे पता नहीं था. ये तो अच्छा रहा कि मेरी आंखों में कोई दिक्कत नहीं हुई.
वे आगे कहते हैं, इस समय तनवी भी इन्हीं दिक्कतों का सामना कर रही हैं. हम दोनों को ही क्लोरीन ने इफेक्ट किया है. मेरी ये हालत देखकर मेरी मम्मी काफी रो रही हैं.
बता दें, कुछ समय पहले मीडिया में दोनों एक्टर्स के डेट करने की भी खबरें आई थीं. सूत्रों के अनुसार कहा गया कि दोनों स्टार्स को सेट पर एकसाथ समय बिताते हुए देखा जाता है. वे एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते हैं. हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों को नकार दिया था.
कुछ समय पहले शुरू हुआ ये टीवी शो कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है. इसमें तनवी डोगरा फाल्गुनी और दिशांक अरोड़ा सुयश का रोल निभा रहे हैं.
शो में फाल्गुनी और सुयश का रोमांस दर्शकों को पसंद आ रहा है. वहीं सास-बहू के बीच का कोल्ड वॉर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. कैसे फाल्गुनी अपनी सास की हर चुनौती का करारा जवाब देती है, ये देखना काफी मजेदार होता है.