सीरियल 'नागिन' इन दिनों खूब पंसद किया जा रहा है. कलर्स चैनल पर आने वाले इस सीरियल की टीआरपी ही इसकी सफलता की कहानी बताती है. हाल ही में शूटिंग के सेट पर नागिन का किरदार निभा रहीं 'शिवन्या' और 'शेषा' कुछ इस तरह सेल्फी लेती नजर आईं.
इंस्टाग्राम पर मौनी हमेशा ही अपने फैन्स के लिए फोटो शेयर करती रहती हैं. शूटिंग के सेट पर भी वो सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़तीं जो कि इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है.
वैसे सेल्फी लेने में 'शेषा' भी पीछे नहीं हैं.
देखिए कैसे बड़ी ही गंभीरता से अपने डायलॉग्स याद करती नजर आ रहीं हैं 'शिवन्या'.
सीरियल में एक दूसरे की बहन का किरदार निभा रहीं 'शिवन्या' और 'शेषा' स्क्रिप्ट की रिहलसल करती दिखाई दे रहीं हैं.
शूटिंग सेट पर एक साथ शॉट देतीं शिवन्या और शेषा.