scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख

17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 1/10
आज शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का 17वां जन्मदिन है. सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था. सुहाना के जन्मदिन के मौके पर जानें कि अगर आप सुहाना को डेट करने के लिए आपके अंदर क्या गुण होने चाहिए. ये हम आपको नहीं बता रहे हैं बल्कि ये खुद सुहाना के पापा शाहरुख खान का कहना है.
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 2/10
फेमिना के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि अगर कोई उनकी बेटी को डेट करना चाहता है तो उसके लिए शाहरुख ने कुछ स्ट्रिक्ट रूल बताए.
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 3/10
पहली बात कि आपके पास एक नौकरी होनी चाहिए.
Advertisement
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 4/10
दूसरी बात यह समझ लेनी चाहिए कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता. यानी आप इस गलतफहमी में ना रहें कि शाहरुख आपको पसंद करते हैं.

17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 5/10
मैं हर जगह हूं. इसका मतलब है कि आपकी हर हरकत पर शाहरुख की नजर होगी तो गलती से भी सुहाना को नुकसान पहुंचाने के बारे में ना सोचें.
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 6/10
एक वकील रख लो. यानी आपसे अगर गलती हुई तो शाहरुख आपको छोड़ेंगे नहीं.
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 7/10
सुहाना मेरी राजकुमारी है आपकी जीत नहीं.
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 8/10
मुझे वापस जेल जाने से परहेज नहीं है. इससे पता चलता है कि अपनी इस राजकुमारी के लिए कुछ भी कर सकते हैं मिस्टर खान.

17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 9/10
जो भी तुम उसके साथ करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करूंगा.
Advertisement
17 की हुईं सुहाना, बेटी के लिए ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं शाहरुख
  • 10/10
अगर अब भी आप सुहाना वो डेट करने के सपने देखते हैं तो उसका जो नतीजा होगा उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे.
Advertisement
Advertisement