कपूर खानदान की चार पीढ़ियां क्रिसमस का जश्न मनाने शशि कपूर के घर पहुंची. क्रिसमस के इस खास सेलिब्रेशन में करीना कपूर ब्लैक बैकलेस ड्रेस में पति सैफ के साथ पहुंची.
करीना कपूर ने ब्लैक ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक और रेड नेलपेंट लगाई थी.
करीना कपूर इस ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
रणबीर कपूर इस फैमिली लंच में अकेले ही पहुंचे.
करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ इस सेलिब्रेशन में पहुंची.
ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा, दामाद भरत साहनी और नातिन के साथ इस लंच के लिए पहुंचे.
अरमान जैन भी इस फैमिली गेट-टूगेदर में शामिल हुए. अरमान ने फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में एंट्री की है.
रीमा जैन भी अंकल शशि कपूर के घर पहुंची.
शशि कपूर के घर के बाहर अपने भतीजे कुणाल कपूर के साथ रणधीर कपूर.
इस क्रिसमस लंच के लिए कुलमाता कृष्णा राज कपूर भी पहुंची.