फिल्म ब्लू में अपने लाजवाब फिगर से लोगों के दिलों को घायल करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी लारा दत्ता की चर्चा जोरों पर है. उनके खूबसूरत फिगर की सब ने तारीफ की.
30 वर्ष से ज्यादा की उम्र में भी लारा ने अपने फिगर को जिस तरह से मेंटेन कर रखा है उसके लिए वो वाकई तारीफ के काबिल हैं.
हालांकि लारा का फिल्मी कॅरियर कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन उनकी हालिया फिल्में जैसे 'ब्लू' और 'डू नॉट डिस्टर्ब' ने अच्छा कारोबार किया.
लारा का कहना है कि वो फिल्मों में हर तरह के रोल करना चाहती हैं लेकिन कॉमेडी वो बहुत ही अच्छी तरह से कर सकती हैं.
अपने फिल्मी कॅरियर को लेकर लारा बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें पता है कि उन्हें किस तरह की फिल्में करनी हैं.
साजिद खान की अगली फिल्म हाउसफुल जिसकी की शूटिंग अभी जारी है, में लारा एक बार फिर बिकनी में दिखेंगी.
गौरतलब है कि लारा और प्रियंका चोपड़ा ने एक साथ अपना फिल्मी सफर शुरू किया था लेकिन प्रियंका आज लारा से कहीं आगे निकल चुकी हैं. इस पर लारा का कहना है कि वो फिल्मों में आना नहीं चाहती थीं लेकिन प्रियंका हमेशा ही ऐसा चाहती थीं.