अभिनेता और कंपोजर हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म 'एक्सपोज' में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. फिल्म की हिरोइन सोनाली राउत फिल्म के ओपनिंग सीन में मादक अंदाज में सफेद साड़ी लपेटे भगवान शिव की पूजा करते नजर आएंगी जो दर्शकों को 1978 में आई राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान की याद दिला देगा.
'एक्सपोज' एक मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म के लीड रोल में सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया, रैपर हनी सिंह और दिग्गज अभिनेता इरफान हैं. इनके अलावा फिल्म में जोया अफरोज, सोनाली राउत और आदिल हुसैन भी हैं.
फिल्म की पूरी कहानी 60 के दशक की फिल्म स्टार और सेक्स सिंबल रह चुकी एक अभिनेत्री की रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है.
बॉलीवुड में जीनत अमान और मंदाकिनी ने बड़े पर्दे पर भीगी सफेद साड़ी पहन अपने दौर में काफी सनसनी फैला दी थी.
फिल्म की अभिनेत्री सोनाली राउत ने मादक सफेद साड़ी पहन अपने जिस्म की नुमाइश की है जो गुजरे जमाने की अभिनेत्री मंदाकिनी की याद दिलाता है.
भीगी हुई सफेद साड़ी पहन एकस्पोज करने में सिर्फ बॉलीवुड की हसीनाएं ही नहीं भोजपुरी फिल्म की हसीनाएं भी शामिल हैं. अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी इस अवतार में नजर आ चुकी हैं.