फिल्म 'शानदार' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद कपूर और आलिया भट्ट क्रेजी लवर्स के मूड में नजर आए. मंगलवार को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर
में दोनों की जोड़ी बेहद क्यूट नजर आ रही है. इस जोड़ी की कैमिस्ट्री ट्रेलर लॉन्च पर भी नजर आई.
वेडिंग डेस्टिनेशन पर बेस्ड इस फिल्म में आलिया भट्ट शाहिद की लव लेडी के किरदार में नजर आएंगी.
इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर संग चिट चैट करते शाहिद कपूर. यह जोड़ी इनदिनों टीवी शो झलक दिखला जा में भी जज की भूमिका में दर्शकों
को एंटरटेन कर रही है.
शाहिद इस ट्रेलर लान्च इवेंट पर पीले रंग टी शर्ट संग ब्लैक जैकेट और हाई एंकल लेंथ बूट्स में नजर आए.
फिल्म शानदार के डायरेक्टर विकास बहल संग आलिया भट्ट और शाहिद कपूर. विकास बहल इससे पहले फिल्म 'क्वीन' को डायरेक्ट कर चुके हैं.
यह पहली बार है जब आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी.
डिजाइनर गौरी और नैनिका के आउटफिट में आलिया भट्ट शानदार दिखीं.
इस इवेंट के दौरान शाहिद ने यह भी कहा कि करीना कपूर से आलिया की तुलना करना गलत है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि दोनों में समानताएं हैं.
आलिया ने शाहिद की गाल पर किस कर फिल्म शानदार का एक खास लुक फिर से ताजा कर दिया.
विकास बेहल इस इवेंट पर ब्लैक आउटफिट के साथ ब्राउन रंग के फुटवेयर पहने नजर आए.
'शानदार' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आलिया और शाहिद का शानदार अंदाज.