पहली बार एक साथ फिल्म 'शानदार' के जरिए स्क्रीन पर नजर आने वाले एक्टर शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इस फिल्म के गाने 'गुलाबो' के लॉन्च
इवेंट पर नजर आए. दोनों स्टार्स इस इवेंट में खूब थिरके.
फिल्म 'शानदार' में शाहिद कपूर एक वेडिंग प्लानर का किरदार अदा कर रहे हैं और आलिया फिल्म में आलिया के रोल में ही नजर आएंगी.
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गाने 'गुलाबो' पर शाहिद, आलिया और फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल थिरकते हुए नजर आए.
इस मौके पर शाहिद और आलिया ने अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को एंटरटेन किया.
इस इवेंट के मौके पर आलिया भट्ट ग्रे रंग की डंगरी ड्रेस में नजर आईं.
शाहिद ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'gulaabo gang of insomniacs'
शाहिद और आलिया की डांस कैमिस्ट्री इस इवेंट में रौनक ले आई.
आलिया भट्ट ने इवेंट के दौरान बताया कि वह इस सॉन्ग लॉन्च पर अपने को स्टार शाहिद संग डांस करने के चलते बहुत नर्वस थीं. लेकिन
फिर शाहिद ने उनकी बहुत मदद की और वह स्टेज पर डांस के लिए सहज हो गईं.