बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को हाल ही में यूट्यूब के एक प्रमोशन इवेंट में देखा गया. उनके साथ बेटी सुहाना भी थी.
शाहरुख खान ब्लैक पैंट और टीशर्ट में नजर आए.
इवेंट में मौजूद लोग शाहरुख को देखकर उत्साहित हो गए.
शाहरुख की बेटी ने भी इवेंट में खूब मजे किए.
सुहाना को इवेंट पसंद आया और वह अपनी पापा की बातों पर तालियां बजाती भी नजर आईं.
इस इवेंट में वरुण धवन और नर्गिस फाखरी भी नजर आए. दोनों ने अपनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का प्रमोशन किया.
वरुण ने ऑडियंस को खूब इंटरटेन भी किया.
यही नहीं, वरुण ने कुछ रोचक डांस मूव भी करके दिखाए.