scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात

शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 1/9
 सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी पहली मूवी 'दीवाना' 1992 में रिलीज हुई थी. पिछले साल उन्होंने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह भी मनाई थी.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 2/9
इस पूरी जर्नी में शाहरुख की पत्नी गौरी उनके साथ रही हैं. शाहरुख ने बताया कि गौरी के साथ मुंबई आना दोनों के लिए बहुत बड़ा चेंज था.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 3/9
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि शादी की रात को ही वो और गौरी मुंबई आ गए थे. दोनों ने अपनी शादी की पहली रात फिल्म के सेट पर बिताई थी.शाहरुख ने बताया कि जब मैंने गौरी को बताया कि 'दीवाना' हिट हो गई है तो गौरी ने बस कहा था- अच्छा है.
Advertisement
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 4/9
शाहरुख ने बताया कि मुंबई में पहले तीन-चार साल बहुत अलग थे. मैं गौरी को ऐसी चीजें समझाता था, जो मुझे खुद नहीं पता होती थी. गौरी भी मुझे समझाती थी कि ओके! ये ऐसा ही होने वाला है. इससे अच्छी चीजें निकालते हैं.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 5/9
शाहरुख ने बताया कि मुझे और गौरी को इस बात का एहसास नहीं था कि हम इतने बड़े स्टार बनेंगे. दरअसल हमें पता ही नहीं था कि इस हद की स्टारडम यहां पाई जा सकती है.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 6/9
शाहरुख कहते हैं कि उन्हें लगता ही नहीं कि इंडस्ट्री में उनके 25 साल हो गए है. ऐसा लगता है कि मैं तीन-चार साल पहले ही मुंबई आया था.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 7/9
शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' अभी तक नहीं देखी है. शाहरुख ने बताया कि इसमें इगो की बात नहीं है लेकिन मुझे नयी फिल्में देखना पसंद है.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 8/9
शाहरुख ने अपने पुराने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि 'दीवाना' के बाद मैं महबूब स्टूडियो में 'किंग अंकल' की शूटिंग कर रहा था. उस समय राकेश रोशन ने कहा, तुम बड़े स्टार बन चुके हो. एक बार मैं सलमान खान के घर से गुजर रहा था, तब सलीम अंकल ने कहा कि तुम्हारी फिल्म हिट हो गई. अब तुम स्टार बन जाओगे.
शादी के बाद गौरी संग मुंबई आए थे शाहरुख, यहां बिताई थी पहली रात
  • 9/9
शाहरुख ने बताया कि जब मैंने गौरी को बताया कि 'दीवाना' हिट हो गई है तो गौरी ने बस कहा था- अच्छा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement