27 सितंबर को यश चोपड़ा का 81वां जन्मदिन था. बॉलीवुड में लव स्टोरी के जनक माने जाने वाले यश चोपड़ा भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मुंबई में उनका जन्मदिन मनाने के लिए हर पीढ़ी की कुल 9 हसीनाएं एक मंच पर इकट्ठा हुईं. इस दौरान किंग खान भी स्टेज पर नजर आए.
इन सभी हसीनाओं ने मिलकर यश चोपड़ा को याद किया और कहा कि वो आज भी अपनी फिल्मों के जरिए सबके बीच में ही हैं.
'सदाबहार' रेखा ने यश चोपड़ा के साथ बॉलीवुड की कुछ यादगार फिल्मों में काम किया है. 'कभी-कभी' के बाद ये 'सिलसिला' चलता ही रहा. रेखा भले ही इन 9 हसीनाओं में सबसे ज्यादा उम्र वाली हों, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरत अदाओं से बाकी 8 हसीनाओं को कड़ी टक्कर दी.
श्रीदेवी भी इस दौरान रैंप पर उतरीं. श्रीदेवी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.
माधुरी दीक्षित ने यश चोपड़ा के साथ कुछ शानदार फिल्में की हैं. माधुरी के ऊपर ब्लैक साड़ी काफी जंच रही थी.
यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' ने जूही चावला के करियर को एक अलग पहचान दी थी. जूही रैंप पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
रानी मुखर्जी ने भी यश राज बैनर तले काफी सफल फिल्में की हैं. रानी मुखर्जी पिंक साड़ी में नजर आईं.
यश राज बैनर तले बनी फिल्म 'वीर जारा' ने प्रीति जिंटा के करियर में जान फूंक दी थी. प्रीति जिंटा रैंप पर काफी प्रिटी नजर आईं.
'जब तक है जान' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में यश चोपड़ा के साथ काम कर चुकी हैं कैटरीना कैफ. कैटरीना कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' में काम कर चुकीं अनुष्का शर्मा कुछ इस अंदाज में नजर आईं. 'बैंड बाजा बारात' में भी अनुष्का ने यश चोपड़ा के साथ काम किया है.
यश राज बैनर के तले बनी फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' में परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं. हालांकि परिणीति इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नहीं थी, लेकिन उनके काम को काफी पसंद किया गया था.
दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की याद में मुंबई में एक फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें 9 हसीनाओं ने जलवे बिखेरे. बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने रैंप पर आकर सबको हैरान कर दिया.
कभी यश चोपड़ा की फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं नौ अभिनेत्रियों ने रैंप पर एकसाथ उतरकर महान फिल्मकार को सलामी दी. रानी मुखर्जी ने इस फैशन शो में शिरकत की.
परीणिति चोपड़ा ने भी रैंप पर आकर समां बांधा.
कैटरीना कैफ अपने वही दिलकश अंदाज में नजर आईं.
चुलबुली जूही चावला भी यहां पहुंची.
परीणिति चोपड़ा ने भी रैंप पर आकर समां बांधा.
अनुष्का शर्मा सबसे हटकर लग रही थीं.
माधुरी दीक्षित भी रैंप पर नजर आईं.
श्री देवी ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा.
प्रीति जिंटा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वाईआरएफ स्टूडियो के रैंप पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए किंग खान भी पहुंचे.
किंग ऑफ रोमांस यश चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा में कई दशकों तक राज किया.
किंग खान और यश चोपड़ा का साथ काफी लंबा रहा. किंग खान ने ही यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' में काम किया था.