दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के 1000 हफ्ते पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल शुक्रवार को मराठा मंदिर पहुंचे. शाहरुख खान ने तो डांस करके यहां मौजूद लोगों के दिलों को जीता. शाहरुख खान तो लोगों का अभिवादन करने के लिए टैरेस तक चले गए, हालांकि सिमरन की टांग में फ्रैक्चर था तो वे इतना सबकुछ नहीं कर सकीं. आइये देखते हैं कि शाहरुख और काजोल ने मराठा मंदिर में कैसे मनाया जश्न....
शाहरुख खान और काजोल फिल्म के इंटरवल के दौरान मराठा मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों से बातचीत भी की. शाहरुख खान ने तो डांस करके यहां मौजूद लोगों के दिलों को जीता.
DDLJ के 1000 हफ्ते पूरे होने पर शाहरुख और काजोल के मराठा मंदिर आने की खबर पहले ही मीडिया में आ गई थी, इस वजह से बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए वहां पहुंच गए.
DDLJ के 1000 हफ्ते पूरे होने पर शाहरुख और काजोल बेहद खुश दिखे. इस दौरान उन्होंने फिल्म जुड़ी यादें भी साझा कीं.
टांग में फ्रेक्चर होने की वजह से काजोल बैसाखी लेकर आई थीं, लेकिन शाहरुख यहां भी बाज नहीं आए और उनकी बैसाखी को ही गिटार बना लिया.
मराठा मंदिर में DDLJ के गानों की धुन पर शाहरुख खान जमकर नाचे.
DDLJ के 1000 हफ्ते पूरे होने के मौके पर आयोजित जश्न में यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा भी शामिल हुईं.