शाहरुख खान के 50वें बर्थडे पर सलमान और आमिर भले ही असली जश्न में शामिल न हो पाए हों, लेकिन इनके डुप्लिकेट्स ने
साथ मिलकर धूमधाम से किंग खान का बर्थडे यादगार बनाया.
इस पार्टी में बॉलीवुड के तीनों स्टार्स के डुप्लिकेट्स शामिल हुए और केक भी काटा.
असली स्टार्स को साथ पार्टी करते भले ही ऑडियंस न देख पाई हो, लेकिन इन डुप्लिकेट्स ने उस कमी को पूरा कर दिया.
खान-डुप्लिकेट्स के अलावा इस पार्टी में रितिक रोशन के डुप्लीकेट ने आकर 'एक पल का जीना' गाने पर डांस किया और पार्टी में
चार चांद लगा दिया.
पार्टी के दौरान सलमान खान के डुप्लीकेट ने कमरे के सामने पोज भी दिए.
अपने सुपरस्टार के 50वें बर्थडे के अवसर पर किंग खान के डुप्लीकेट ने भी उनके सिग्नेचर स्टेप में पोज दिया.