scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं

शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 1/7
Netflix पर आने वाली वॉर मशीन को लेकर ब्रैड पिट मुंबई आए थे और इस दौरान शाहरुख से भी मुलाकात की. वैसे शाहरुख ने ब्रैड को बताया कि वह उनके फैन हैं और The Curious Case Of Benjamin Button उनकी फेवरिट फिल्म है.

शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 2/7
अब जब मिले तो ब्रैड को बॉलीवुड बुलाने पर चर्चा तो होनी ही थी. तो लगे हाथ शाहरुख खान ने उनको बुलाने का ऑफर दे ही दिया.
शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 3/7
जानते हैं, इस पर ब्रैड ने क्या कहा? हॉलीवुड के इस हैंडसम स्टार ने भारतीय फि‍ल्मों से तौबा करने को ही ठीक बताया और ये भी कहा कि वह डांस नहीं कर सकते, इसलिए कभी बॉलीवुड में फिट नहीं हो पाएंगे.
Advertisement
शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 4/7
अब शाहरुख कहां मानने वाले थे. उन्होंने तुरंत ब्रैड से कहा कि बॉलीवुड डांस कौन-सा मुश्किल है. बस बाहें ही तो खोलनी हैं और मैं भी ऐसे ही करता हूं. साथ ही उन्होंने अपना आइकॉनिक एक्शन करके भी दिखाया.
शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 5/7
हालांकि दर्शकों को उम्मीद थी कि शाहरुख यहां उनको लुंगी डांस भी करके दिखाएंगे... जैसे उन्होंने टेड टॉक्स में किया था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हां, बॉलीवुड डांस के बारे में जानकर ब्रैड जरूर खूब हंसे.
शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 6/7
वैसे ब्रैड और शाहरुख के बारे में एक और दिलचस्प बात आप जानते हैं क्या? शाहरुख ने ब्रैड पिट को कॉपी किया है.
शाहरुख ने ब्रैड पिट को सिखाया डांस, बोले-बस बाहें ही तो खोलनी हैं
  • 7/7
दरअसल, फैन में शाहरुख का लुक ब्रैड पिट के लुक से इंस्पायर्ड था. बेशक तभी इसमें शाहरुख पहले से कहीं ज्यादा डैशि‍ंग दिखे थे!
Advertisement
Advertisement