मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोविंदाओं के बुलावे पर इस बार शाहरुख भी आए. 'गोविंदा' बनकर उन्होंने जमकर मटकीफोड़ जश्न मनाया.
घाटकोपर में शाहरुख अपनी अदाओं से रंग जमा रहे थे.
शाहरुख को अपने बीच पाकर गोविंदाओं की टोली गदगद थी, तो खुद शाहरुख भी बेहद खुश थे, आखिर उनके लिए गोकुल अष्टमी का ये पहला आंखो देखी नजारा था.
इस मौके पर मौजूद हज़ारों लोगों की भीड़ के बीच शाहरुख खान ने कुछ मराठी
गीतों पर नाच भी दिखाया, और अपनी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय डायलॉग
भी सुनाए.
उम्मीद से ज्यादा की कमाई करने वाली अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गानों
पर थिरकते शाहरुख लोगों का शुक्रिया अदा भी कर रहे थे. आखिर इन्हीं के
प्यार से वो सुपरस्टार बने.
गोविंदाओं के बीच शाहरुख ने लुंगी डांस किया.
समारोह के दौरान ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे इस फिल्म का एक चर्चित संवाद 'डोन्ट अंडर-एस्टिमेट द पॉवर ऑफ ए कॉमन मैन' दर्शकों के बीच सचमुच कारगर साबित हो रहा है.
अपने डांस से, अपने यादगार डायलॉग्स से शाहरुख तकरीबन घंटे भर तक गोविंदाओं का दिल बहलाते रहे.