शाहरुख खान ने मुंबई में बच्चों के लिए 'किडजेनिया' का इंडोर थीम पार्क लांच किया.
किडजेनिया मैक्सिको की किड्स इंटरटेनमेंट कंपनी है.
शाहरुख ने किडजेनिया में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.
शाहरुख अब देश में बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स को प्रमोट करना चाहते हैं.
फिल्म प्रोडक्शन और आईपीएल में हाथ आजमाने के बाद शाहरुख से यहां भी कामयाबी की उम्मीद की जा सकती है.