कभी मुंबई कें कार्टर रोड पर 3 कमरे फ्लैट में रहने वाले शाहरुख खान आज किंग साइज लाइफ जी रहे हैं. 3 कमरे के फ्लैट से लेकर अलीबाग और दुबई में लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने वाले शाहरुख आज बॉलीवुड के
बादशाह कहे जाते हैं. मुंबई में अलीबाग की
प्रॉपर्टी को लेकर शाहरुख इनकम टैक्स और कानून की रडार के नीचे आ गए हैं. अलीबाग में बंगला बनाने को लेकर शाहरुख के खिलाफ एक एक्टिविस्ट ने कई आरोप लगाए हैं और लिखित में
शिकायत दर्ज करवाई है.आरोप जमीन फर्जीवाड़े और नियमों की अनदेखी का है.
रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट के शौकीन शाहरुख का प्रॉपर्टी को लेकर जुनून इस कदर है कि वह अलीबाग में विला तैयार करने के लिए किसान तक बन गए. प्रॉपर्टी को लेकर शाहरुख खान के इस जुनून को देखते हुए आइए जानें बॉलीवुड के बादशाह की देश और विदेश में कितनी प्रॉपर्टी है और उनकी क्या कीमत है:
मन्नत के अलावा शाहरुख की दुबई में मौजूद लग्जरी मैंशन भी खूब चर्चा रही थी. दुबई के पाम जुमेराह में उन्होंने 425 करोड़ रुपये का लग्जरी फ्लैट खारीदा था जिसका नाम K-93 Signature Villa है. ये घर 8,500 sq. ft. में बना है. जानकारी के मुताबिक शाहरुख के इस घर में गैराज को रिमोट कंट्रोल के जरिए ओपरेट किया जा सकता है. इस बंगले की कीमत 17 करोड़ रुपये बताई गई है.
यही नहीं साल 2014 में शाहरुख ने पत्नी गौरी खान के साथ 'रॉयल एस्टेट बाइ शाहरुख खान' नाम की टाउनशिप दुबई में लॉन्च की थी. इस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को मेडीनेट, जुमेराह में लॉन्च
किया गया था. उनकी पत्नी गौरी खान ने इस प्रोजेक्ट के घरों के इंटीरियर्स तैयार किए हैं जिनकी कीमत 2.3 अरब रुपये है.
मुबई के अलीबाग में बनाए गए अपनी नए विला को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे शाहरुख के इस बंगले की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस लग्जरी विला में एक
हेलिपैड भी बनाया गया है. अपने 51वें बर्थडे को सेलिब्रेट करने शाहरुख इसी विला में इंडस्ट्री फ्रेंड्स के साथ हेलिकॉप्टर में पहुंचे थे. पांच एकड़ में फैले इस बंगले में कई और लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
शाहरुख खान की शोहरत और दौलत को लेकर फोर्ब्स पत्रिका में भी चकाचौंध मच गई. इस मैगजीन के मुताबि, सालाना कमाई करीब 380 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
दुबई और मुंबई में प्रॉपर्टी के अलावा शाहरुख का एक शानदार बंगला दिल्ली और लंदन में भी है. लंदन में स्थित शाहरुख के इस बंगले की कीमत करीब 1.7 अरब(20 मिलियन पाउंड) बताई गई है.