रमजान के महीने ने बॉलीवुड के दो दिग्गजों के बीच बनी दूरियों को एक बार फिर कम कर दिया. कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान और शाहरुख दोनों पहुंचे और गिले-शिकवे भुलाकर एक बार फिर गले मिले.
हालांकि सालभर बाद ही यह मौका फिर आया, लेकिन यह खास है क्योंकि इस बीच पूरे साल शाहरुख या सलमान में से किसी ने भी एक-दूसरे का हालचाल शायद ही लिया.
पिछले साल भी रमजान के दौरान बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी से ही दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था.
बाबा सिद्दकी ने बीते शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.
शाहरुख से फिर से गले मिलने के सवाल पर सलमान ने कहा, 'ऐसा सिर्फ बाबा सिद्दकी ही करवा सकते हैं.'
एक वक्त वो भी था जब सलमान ने तो यहां तक कह दिया था कि अब खुदा ही उन्हें और शाहरुख को एक कर सकते हैं.
काली शर्ट पहने शाहरुख खान पार्टी में पहले पहुंचे. वह पहले से वहां मौजूद सलमान के पिता सलीम खान के पास जाकर बैठ गए.
सलमान के उस बयान के बाद माना जा रहा था कि ये दोनों फिर कभी एक नहीं होंगे. लेकिन रमजान के मौके ने इनको फिर मिला दिया.
इफ्तार पार्टी में राजनीतिक और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया था. पार्टी में अर्जुन कपूर भी नजर आए.
अरबाज खान और सलमान खान के पिता सलीम खान ने यहां शिरकत की.
अरबाज खान, सुनील शेट्टी और सलमान खान ने पार्टी में जमकर मस्ती की.