ईद पर शाहरुख खान ने ट्रेडिशन फॉलो करते हुए अपने घर मन्नत के बाहर आए फैंस का अभिवादन किया.
शाहरुख अपने बेटे अबरा मके साथ छत पर आए और हाथ हिला कर फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी.
शाहरुख और अबराम दोनों सफेद पठानी में नजर आए.
शाहरुख से पूछा गया कि अबराम को अपने डैडी से क्या ईदी मिल रही है. इसपर शाहरुख ने कहा- हर दिन उनके लिए ईद है. मैंने सोचा है कि आज मैं बच्चों के लिए खाना बनाऊंगा.
शाहरुख ने कहा, ईद हो या दीवाली- जब हम साथ होते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मेरे बच्चे त्योहार वाले कपड़े पहनते हैं.
शाहरुख के लिए ये ईद इसलिए भी खास है क्योंकि उनके इस इंडस्ट्री में 25 साल पूरो हो गए.
शाहरुख ने कहा- मुझे परसों ही पता चला कि मेरे इस इंडस्ट्री में 25 साल हो गए. मुझे लगता है मेरी आधी जिंदगी एक्टिंग में ही बीत गई.
शाहरुख की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के कई मिनी ट्रेलर्स रिलीज किए गए हैं. उसमें आए इंटिमेट शब्द पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने आपत्ति जताई थी. इस बारे में शाहरुख ने कहा कि हमें अपनी फिल्मों को चलाने के लिए कभी आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती. अभी फिल्म सेंसर बोर्ड के पास नहीं गई है. अगर फिल्म देखने के बाद वो आपत्ति जताएंगे तो हम वो शब्द हटा लेंगे.
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बारे में उन्होंने कि मैंने फिल्म डेढ़ बार देखी है. एक बार पूरी देखी और दूसरी बार फर्स्ट हाफ देखी. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई है और फिल्म में मुझे मेरा रोल भी पसंद आया है.
सुहाना खान के पब्लिक में आने के सवाल पर शाहरुख ने कहा कि अगर वो पब्लिक में दिखते हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि वो एक्टर बनना चाहते हैं. मीडिया देखकर वो परेशान हो जाते हैं. मैं फिल्म स्टार हूं, मैं मीडिया को हैंडल कर लूंगा, लेकिन वो अभी नहीं कर पाते.
सलमान खान ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने मौजूद फैंस को हाथ हिलाकर विश किया.
सलमान कैजुअल कपड़ों में नजर आए.
23 जून को सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले.
इस पर सलमान ने कहा था कि क्रिटिक्स फिल्म को -3 और -4 रेटिंग्स देंगे लेकिन उन्होंने 1,2 या 3 दिया है, जिससे मैं खुश हूं.
सोहेल खान ने बताया था कि ईद उनके लिए बहुत स्पेशल होता है. पूरा परिवार इस दिन साथ होता है.
सोहेल ने ये भी कहा था कि इस दिन हम फिल्मों की बातें नहीं करते.
Photos: Yogen Shah