scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos

घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 1/10
कोरोना के इस काल में जहां धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने लगी है वहीं लगता है बॉलीवुड के बादशाह घर से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है. तभी तो उन्होंने घर में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया है.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 2/10
जी हां, शाहरुख खान इन दिनों अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग घर पर ही कर रहे हैं. उन्हें अपने बंगले मन्नत की बालकनी में कैमरा के सामने खड़े स्पॉट किया गया.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 3/10
देखकर समझ आया है कि शाहरुख ने शूटिंग का सेटअप लगाया हुआ है. बालकनी में वे पोज देते भी नजर आए, जिससे पता चलता है कि वे कुछ शूट कर रहे हैं.
Advertisement
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 4/10
यहां कभी शाहरख अपने बाल संवारते तो कभी हाथ उठाकर कुछ करते नजर आ रहे हैं. आपको कैमरा के साथ लाइट्स भी देखने को मिलेंगी. हो सकता है शाहरुख किसी विज्ञापन का या अन्य वीडियो को शूट कर रहे हों.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 5/10
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक कई वीडियोज शेयर किए हैं. साथ ही वे ट्वीट भी कर रहे है.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 6/10
इतना ही नहीं I for India नाम के वर्चुअल कॉन्सर्ट में बेटे अबराम के साथ मिलकर उन्होंने गाना गाया था. इस गाने में उन्होंने अपनी ही सिंगिंग का मजाक भी उड़ाया था. गाने के म्यूजिक को बादशाह ने बनाया था और एक्ट्रेस साईनी राज ने इसे लिखा था.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 7/10
इस वीडियो में सभी ने शाहरुख खान और बेटे अबराम की मस्ती देखी थी. बता दें कि शाहरुख खान, पहले लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही परिवार संग घर पर हैं. ऐसे में कभी-कभी उनकी या फिर परिवार के अन्य सदस्यों की झलक देखने को मिल जाती है.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 8/10
शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फैन्स को बेसब्री से शाहरुख की नई फिल्म का इंतजार है. हालांकि शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. वे इस समय को पढ़ने और परिवार के साथ समय बिताने में लगा रहे हैं.
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 9/10
पिछली बार शाहरुख खान को फिल्म जीरो में देखा गया था. साल 2018 में आई इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने काम किया था. जहां फिल्म में एक्टर्स की परफॉरमेंस को खूब सराहा गया था वहीं इसकी कहानी किसी को पसंद नहीं आई थी. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
Advertisement
घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos
  • 10/10
फोटोज: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement