'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनू रिटर्न्स' और 'रांझणा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर आनंद एल रॉय की बर्थडे पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की.
इस जश्न का हिस्सा किंग खान भी बनें.
आनंद एल रॉय की अगली फिल्म में बोने आदमी की भूमिका अदा करने जा रहे शाहरुख खान इस बर्थडे बैश में फॉर्मल लुक में शानदार दिखे.
मियामी से हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म का शूटिंग शड्यूल पूरा कर लौटे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
आनंद एल राय की हिट फिल्मों 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनू रिटर्न्स' में लीड किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट भी इस पार्टी में
पहुंची.
आनंद एल राय की बर्थडे पार्टी में हुमा कुरेशी अपने भाई साकिब सलीम संग नजर आईं.
अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका के लिए सराहना बटारेने वाले एक्टर विक्की कौशल भी इस पार्टी में पहुंचे.
अदिती राव हैदरी भी इस पार्टी में शानदार दिखीं.
आनंद एल राय के 45वें जन्मदिन के जश्न में एक्टर राजकुमार राव भी शामिल हुए.
'प्यार का पंचनाम 2' में नजर आए एक्टर कार्तिक आर्या भी इस पार्टी का हिस्सा बने.