scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार

शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 1/8
बॉलीवुड में एक तरफ जहां नेपोटिज्म की बातें सामने आती हैं तो वहीं दूसरी तरफ तमाम ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने थिएटर से टीवी और फिर टीवी से सिनेमा तक का सफर तय किया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत तो छोटे पर्दे से की लेकिन फिर वो इतने लोकप्रिय हुए कि अपने हुनर के दम पर जल्द ही बड़े पर्दे पर छा गए.
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 2/8
आर माधवन ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी कुछ फिल्में हिट भी रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधवन ने अपने करियर की शुरुआत एक पाउडर के विज्ञापन से की थी. माधवन ने टीवी पर भी लंबे वक्त तक काम किया है. साल 1993 में आया शो बनेगी अपनी बात उनका पहला शो था.
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 3/8
बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर के साथ भी ऐसा ही हुआ था. छोटे पर्दे पर पंकज कपूर ने नीम का पेड़, ऑफिस ऑफिस और मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे कई सुपरहिट शोज दिए हैं. बड़े पर्दे पर पंकज ने अपनी शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म कहां कहां से गुजर गया से की थी.
Advertisement
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 4/8
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत साल 2001 में आए शो देस में निकला होगा चांद से की थी. तब से लेकर अब तक वह छोटे पर्दे का हिस्सा बनी हुई हैं लेकिन इस बीच उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है. बड़े पर्दे पर शुरुआत उन्होंने फिल्म हवा से की थी.
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 5/8
यामी गौतम आज बड़े पर्दे की चर्चित अदाकारा हैं लेकिन उन्होंने भी अपनी शुरुआत साल 2008 में आए टीवी शो चांद के पार चलो से की थी. इसके अलावा उन्होंने ये प्यार ना होगा कम और राजकुमार आर्यन जैसे कई शोज में काम किया है.
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 6/8
दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान खान ने भी अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही की थी. साल 1987 में उन्होंने श्रीकांत नाम के शो से अपनी शुरुआत की थी. 2016 तक उन्होंने कई शोज में काम किया था. लेकिन जब बात बड़े पर्दे की आती है तो इरफान ने कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं और हॉलीवुड में भी अपने नाम का झंडा फहराया.
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 7/8
छोटे पर्दे से शुरुआत करके बड़े पर्दे पर शिफ्ट होने वाले कलाकारों में सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम आता है. टीवी पर किस देश में है मेरा दिल से शुरुआत करने वाले सुशांत का शो पवित्र रिश्ता सुपरहिट रहा था जिसके बाद उन्हें मिली थी उनकी पहली फिल्म कोई पो चे.
शाहरुख से सुशांत तक, टीवी से करियर शुरू करने वाले ये स्टार्स बने बॉलीवुड सुपरस्टार
  • 8/8
सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. सर्कस और फौजी जैसे शाहरुख खान के शो सुपरहिट रहे थे जिसके बाद वह धीरे-धीरे बड़े पर्दे की ओर शिफ्ट हुए. यहां पर भी उन्होंने अपने नाम का डंका बजा दिया और किंग ऑफ रोमांस के नाम से फेमस हुए.
Advertisement
Advertisement