बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` के प्रदर्शन से पहले फिल्म के नाम से एक गेम जारी किया है.
शाहरुख ने गेम जारी करते हुए फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी को अपने साथ गेम खेलने के लिए चुनौती दी.
गेम का नाम `चेन्नई एक्सप्रेस: एस्केप फ्रॉम रामेश्वरम` है.
गेम लॉन्च करने के बाद शाहरुख ने रोहित के साथ गेम खेला भी.
कैमरे को पोज देते रोहित और शाहरुख.
फिल्म नौ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है.
गेम का आईओएस संस्करण फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही बाजार में आएगा.
डिजनी यूटीवी के डिजिटल विभाग द्वारा विकसित गेम फीचर और एंड्रॉइड मोबाइल फोन के लिए जारी किया गया है.