शाहरुख खान के फैन्स को 'हैपी न्यू ईयर' के ट्रेलर का बहुत लंबे समय से इंतजार था. मुंबई में एक बड़े इवेंट के साथ इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट रैंप पर उतरी. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, फराह खान, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन और सोनू सूद सभी इस मौके पर मौजूद थे.
अभिषेक बच्चन के किरदार का नाम फिल्म में नंदू, दीपिका के किरदार का नाम मोहिनी और शाहरुख के किरदार का नाम चार्ली है.
शाहरुख खान कुछ इस अंदाज में रैंप पर उतरे.
दीपिका पादुकोण फिल्म में डांसर बनी हैं. दीपिका ने रैंप पर साड़ी पहनकर जलवे बिखेरे.
अभिषेक बच्चन फिल्म में भले ही टपोरी अंदाज में नजर आए हों, लेकिन रैंप पर बिल्कुल जेंटलमैन लग रहे थे.
सोनू सूद के किरदार का नाम जैग है. सोनू सूद इस अंदाज में पहुंचे रैंप पर.
इवेंट के दौरान बोमन ईरानी और शाहरुख खान ने माइक संभाला और लोगों को खूब एंटरटेन किया.
फिल्म में बोमन के किरदार का नाम टैमी है.
ट्रेलर देखकर समझ आता है कि जैकी श्रॉफ फिल्म में नेगेटिव रोल में हैं.
मनीष मल्होत्रा के इस फैशन शो की थीम 'इंडिया वाले' थी. पूरी स्टारकास्ट इंडियन स्टाइल में ही रैंप पर उतरी.