कलर्स इंटरनेशनल एडवर्टासिंग एसोसिएशन (IAA) अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और तमाम सितारे पहुंचे.
प्रियंका चोपड़ा शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर चलीं.
कैमरे को पोज देती खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा.
माधुरी दीक्षित फिल्म 'गुलाबी गैंग' के रंग में पहुंची. गुलाबी रंग के अनारकली सूट में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
शाहरुख खान अपने ही अंदाज में कार्यक्रम में पहुंचे.
लॉन्ग व्हाइट ड्रेस में मलाईका अरोड़ा खान बहुत खूबसूरत दिखीं.
अनिल कपूर भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी भी इस अवॉर्ड फंक्शन में हाथों में हाथ डाले नजर आए. इससे पहले दोनों किसी भी तरह के रिश्ते में होने की बात से इनकार कर रहे थे.
तुषार कपूर ने भी पूरे स्टाइल में कैमरे को पोज दिया.
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी यहां पहुंची. इस कार्यक्रम के लिए काम्या ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस, रेड लिपस्टिक और हाई हील्स को चुना. इससे पहले काम्या बिग बॉस में नजर आई थीं.
अभिनेत्री पूजा बेदी भी कार्यक्रम में पहुंची.
बिग बॉस- 7 में गौहर और कुशाल के साथ विवादों में रहे एजाज भी अपने '1 नंबर' डायलॉग के साथ कैमरे को पोज देते हुए.
जैक्लीन फर्नांडिस ने कुछ अलग करने के लिए सिर पर एक छोटी पगड़ी पहनी, लेकिन ये स्टाइल उनपर फबा नहीं.
ब्लैक ड्रेस में कैमरे को पोज देती सना खान.
मंदिरा बेदी ने इस फंक्शन के लिए साड़ी नहीं, बल्कि शॉर्ट पिंक ड्रेस को चुना, लेकिन उनकी इस ड्रेस के साथ उनकी हील्स बिल्कुल नहीं फब रहे थे.