सैमसंग के एेप्प 'क्लब सैमसंग' को लॉन्च करने पहुंचे शाहिद और श्रद्धा कपूर ने फिल्म को प्रमोट किया. शेक्सपीयर की किताब हैमलेट पर आधारित फिल्म 'हैदर' 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हैदर' रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' के साथ रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने दावा किया कि उनकी फिल्म को 'बैंग बैंग' के चलते कोई नुकसान नहीं होगा.
शाहिद अपनी डांसिग मूव्ज के लिए लोकप्रिय हैं. इवेंट के दौरान भी उन्होंने अपनी इस कला का प्रदर्शन किया.
इवेंट के दौरान शाहिद और श्रद्धा के अलावा संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद भी नजर आई. मशहूर वीजे साइरस ब्रोचा ने भी परफॉर्म किया.
वाजिद अली के साथ हंसी-मजाक करती श्रद्धा कपूर.