शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर लंदन रवाना हो गई है. दोनों विकास बहल की फिल्म 'शानदार' की शूटिंग के लिए लंदन गए हैं.
यह जोड़ी इससे पहले भी लंदन में 'शानदार' की शूटिंग कर चुकी है. विकास इससे
पहले 'क्वीन' को डायरेक्ट कर चुके हैं. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि
'शानदार' के लिए विकास एक बार फिर कंगना रनोट पर विश्वास करेंगे, लेकिन
ऐसा नहीं हुआ.
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'हैदर' की सफलता से खासे उत्साहित हैं. फिल्म में शाहिद के काम को फैन्स के साथ ही आलोचकों ने भी खूब सराहा है.
दूसरी ओर, 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' आलिया भट्ट यंग एक्टर्स की दौड़ में बॉक्स की नई 'क्वीन' हैं. यह पहली बार होगा, जब दर्शकों को पर्दे पर शाहिद और आलिया की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में शाहिद कपूर की बहन साराह कपूर भी डेब्यू कर रही हैं.
लंदन रवानगी से पहले शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी बेटे को अलविदा कहने एयरपोर्ट पहुंचे.