आज शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा का पहला बर्थडे है. बेटी मीशा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरा परिवार लंदन में है. मीशा के बर्थडे बैश को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर हलचल है. आखिरकार आज मीशा का हैप्पी बर्थडे आ ही गया. अब तो इंतजार है कब शाहिद सोशल मीडिया पर बेबी मीशा का बर्थडे लुक शेयर करेंगे. मीशा के बर्थडे से एक दिन पहले शाहिद ने एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें पापा की गोद में बैठी मीशा बेहद इनोसेंट ही नजर आ रही है.
शाहिद ने कल पत्नी मीरा और बेटी के साथ सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीर में शाहिद ने लिखा, बेस्ट टाइमस.
बेटी मीशा के साथ पार्क में खेलते हुए शाहिद कपूर. बेबी मीशा के साथ शाहिद का ये मस्तीभरा अंदाज देखने लायक है.
लिल मिसी मतलब मीशा के साथ पापा शाहिद फुटबॉल खेल रहे हैं. लेकिन लगता है मीशा शाहिद को फुटबॉल देने के मूड में नहीं है.
अच्छे पापा की तरह शाहिद इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं मीशा को हर चीज की जानकारी हो. तभी तो देखिए शाहिद कैसे मीशा को ताली बजाना सिखा रहे हैं.
पापा शाहिद के साथ मीशा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर हिट हुआ था. वर्ल्ड डांस डे पर मीशा को इस तरह से डांस कराने का यह तरीका तो सभी पापाओं को जरूर देखना चाहिए.